About Us

ब्लॉग के बारे में:

मेरे ब्लॉग desitrekker.blogspot.com पर आपका स्वागत है।  मैं कुलवंत सिंह (Kulwant Singh) इस ब्लॉग पर घुमक्कड़ी के दौरान हुए अनुभव अपने लिए और आप सब के लिए लिखता हूं। भारत एक बहुत बड़ा और भौगोलिक-सांस्कृतिक विविधता वाला देश है और यहां की हर जगह अपने आप में बहुत ही गौरवशाली इतिहास समेटे है। राजस्थान का वासी होने के कारण राजस्थान तो मुझे पसंद है ही इसके अलावा यात्राओं की जगह में मेरी सबसे पसंदीदा जगह शक्तिशाली हिमालय ही है जहां आप को सदैव असीम शांति का अनुभव होता है और मेरे इस ब्लॉग में आपको ज्यादातर हिमालय की यात्राएं और ट्रैकिंग के किस्से पढ़ने को मिलेंगे। सदैव मेरा यही प्रयास रहेगा की आपको असीम हिमालय के साथ की गयी मेरी यात्राओं के साथ साथ पूरे भारत के सुंदरतम स्थानों की जानकारी, और कम से कम पैसे खर्च कर के घुमक्कड़ी कैसे की जाये की जानकारी पढ़ने को मिले।  इस ब्लॉग पर आपको भारत देश के हर क्षेत्र के बारे में अच्छी अच्छी जानकारी मिलेगी। मेरी कोशिश रहेगी की मैं अपने यात्रावर्णन को जस का तस सरल देसी बोलचाल की भाषा में अपने समस्त पाठकों के सामने रखूं और आपके किसी सुझाव या प्रश्न का शीघ्र और सही उत्तर आपको दे सकूं।


मेरे बारे में :

प्राइवेट जॉब करता हूं, सारा दिन कंप्यूटर पर ही निकल जाता है। मुझे मेरा जॉब पसंद है क्योंकि मुझे काम करने के लिए घर से बाहर ऑफिस नहीं जाना होता। घर पर ही ऑफिस बना रखा है। सिर्फ दो ही शौक हैं, हिमालय की ट्रैकिंग और बाइक राइडिंग।

घुमक्कड़ी का शौक तो छुटपन से ही था, तब साइकिल से ही सारा शहर घूम आया करता था। उस समय यही मेरी दुनिया थी और यही मेरी घुमक्कड़ी। फिर दुनियादारी के चक्कर में ऐसे फंसे के अब जाकर बड़ी मुश्किल से होश आया कि अपने बचपन के सपने पूरा किया जाये तो अब जब भी मौका मिलता है निकल पड़ता हूं हिमालय की शरण में कुछ दिन बिताने और उसे क़दमों से नापने के लिए।

पढ़ें मेरे ब्लॉग को और मेरे साथ यात्रा का अनुभव लें।
जाना पहचाना आपका अपना : कुलवंत सिंह
ब्लॉग का लिंक ये रहा : desitrekker.blogspot.com 


No comments:

Post a Comment

Khirsu In Uttarakhand उत्तराखंड का खिर्सू

Khirsu In Uttarakhand Khirsu In Uttarakhand उत्तराखंड का खिर्सू खिर्सू उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले का एक बहुत ही सुंदर पर्यटक स्थल ह...